Rewari News : नाटिका के माध्यम से धर्म विरोधी ताकतों का किया पर्दाफाश

0
135
Anti-religious forces exposed through drama
बाल भवन में आयोजित नाटिका में प्रस्तुति देते कलाकार।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा कला परिषद व भरतमुनि कला केंद्र की ओर से चल रहे तीन दिवसीय नाट्य उत्सव के दूसरे दिन नाटक ब्रेन वाश का मंचन किया गया। संस्था के प्रधान व रंगकर्मी मदन डागर ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षाविद् मोनिका यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं, वही जिला युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी अनिल कौशिक और रंगकर्मी मास्टर विजय शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

नाटक ब्रेनवाश के माध्यम से संदेश दिया गया कि आज देश, समाज व सोशल मीडिया पर धर्म विरोधी बातें आपस में मतभेदिता उत्पन्न हो कर रही हैं, जबकि हम एक धर्मनिरपेक्ष देश के वासी हैं। नाटक में एक आतंकवादी गिरोह में किस प्रकार युवाओं का ब्रेन वाश कर उनको आतंकी बनाया जाता है, परन्तु उनकी सोच बुरी होती वे खुद नहीं, उनके विचारों में परिवर्तन कर उनको भी एक सभ्य समाज का हिस्सा बनाया जा सकता हैं

संस्था के सचिव डॉ अंकुर खेर ने बताया कि रंगमंच पर हुनर दिखाने के लिए निरंतर मेहनत करते रहना पड़ता है तब दर्शकों को रसानुभूति होती है। मुख्य अतिथि मोनिका यादव, विशिष्ट अतिथि अनिल कौशिक, मास्टर विजय शर्मा, राम चरण, रंगकर्मी सतीश मस्तान सहित समस्त अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संस्था की उपप्रधान हिमानी ने बताया कि मनीष सोपारकर द्वारा लिखित और संजय चौधरी द्वारा निर्देशित नाटक ब्रेन वाश का दक्षिण हरियाणा क्षेत्र में यह दूसरी बार मंचन किया गया है। लगभग 1 घंटे तक चले नाटक ने दर्शकों को संवाद और अभिनय से बांधे रखा।

नाटक में हिमांशु, नितिन राठी, हिमानी, आरती सक्सेना, धीरज, आर्यन, हिमांशु, तान्या, आरव यादव, गौरव मोहित राजपूत, धवल, ललित वर्मा आदि ने विभिन्न किरदार निभाएं। मंच संचालन सुधीर यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर डिम्पल, गजानन्द, पंकज मेंहदीरत्ता, गोविंद कौशिक, अभिषेक सैनी, रमेश वशिष्ठ उपस्थित रहे।