(Rewari News)रेवाड़ी। बस स्टैंड चौकी पुलिस ने बाइक चोरी के मामले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला मथुरा के गांव नगला झीगा निवासी दीपक के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।जांचकर्ता ने बताया कि गत वर्ष 23 सितम्बर को पुलिस को सूचना मिली थी कि कृष्ण कुमार गांव डुमरी जिला नवादा बिहार के पास एक चोरी की बाइक है। जिसकी नम्बर प्लेट बदली हुई है।
जिसको लेकर वह आज बावल चौक रेवाड़ी पर खड़ा हुआ है। सूचना के बाद तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया। जिसकी पहचान कृष्ण कुमार गांव डुमरी जिला नवादा बिहार के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया था।
पुलिस द्वारा बाइक की जांच करने पर पता चला की उपरोक्त बाइक राजस्थान के भरतपुर इलाके से चोरी हुई है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके आरोपी कृष्ण कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी कृष्ण कुमार ने बताया था कि उपरोक्त बाइक उसने यूपी के जिला मथुरा के गांव नगला झीगा निवासी दीपक से खरीदी है। इस मामले में पुलिस ने मामले में संलिप्त एक और आरोपी यूपी के जिला मथुरा के गांव नगला झीगा निवासी दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।