(Rewari News) रेवाड़ी। माडल टाउन थाना पुलिस ने पोसवाल चौक पर एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में तोडफ़ोड़, मारपीट व नकदी लूटने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव धनौरा निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।जांचकर्ता ने बताया कि कालाका निवासी सचिन ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने पोसवाल चौक के पास सचिन रियल एस्टेट नाम के ऑफिस किया हुआ है।
इसी दौरान उसके ऑफिस के बाहर एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकी
29 मार्च 2023 को वह अपने साथी पवन निवासी गांव निखरी, महेश निवासी गांव मीरपुर, सुन्दर प्रताप निवासी गांव सिकोहाबाद यूपी, हनुमान निवासी विजय नगर, मयंक निवासी गांव मुंडिया खेडा व मनीष वकील निवासी गांव नांगलिया के साथ अपने ऑफिस में बैठा हुआ था। इसी दौरान उसके ऑफिस के बाहर एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकी। उसमें से काफी लोग अपने हाथो में डंडे व कुल्हाड़ी लेकर उसके ऑफिस में घुस गए और उनमे से अन्ना था जिसको वह जानता था।
उससे बोला कि उसे जस्सू, झब्बू व अमन ने भेजा है, तूने उस दिन ठीक नहीं किया और उसके साथ मारपीट करने लगा उसी दौरान अन्ना के साथ आए एक अन्य व्यक्ति ने अपने हाथ मे ली हुई कुल्हाडी से उस पर जान से मारने की नियत से वार किया, जो कुल्हाडी का वार उसके साथी पवन को लगा। जिससे उसके मुंह पर चोट आई और अन्ना के साथ आए अन्य लोगो ने अपने हाथ मे लिए हुये डण्डो से उसके ऑफिस मे तोडफोड की और अन्ना उससे करीब 24500 रुपए लूटकर ले गया।
जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाउन में मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त 11 आरोपियों नितिन कुमार उर्फ अन्ना, देवेन्द्र कुमार उर्फ भालु, कौशल, लखन उर्फ लक्खा, सन्नी उर्फ मैसी, अकिंत, नीरज कुमार, भुपेन्द्र उर्फ गांधी, अफलातून उर्फ झब्बू, अमन जाट व नवीन कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने मामले में संलिप्त एक और आरोपी गांव धनौरा निवासी अनिल कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।