(Rewari News) रेवाड़ी। थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने गांव गुर्जरघटाल में एक घर के सामने खड़े मिनी ट्रक चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान जिला नूंह के कस्बा तावडू हाल आबाद गांव खातीवास निवासी आसिफ के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके चोरी की गई गाड़ी को बरामद कर लिया था।

जांचकर्ता ने बताया कि गांव गुर्जरघटाल निवासी राकेश ने अपनी शिकायत में बताया था कि 1 जून 2018 की रात्रि को उसने अपना मिनी ट्रक अपने घर के सामने खडा किया था। रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी गाड़ी को चोरी करके ले गए। जिस पर पुलिस ने थाना धारुहेड़ा में चोरी का मामला दर्ज कर मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके चोरी की गई गाड़ी को बरामद कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने मामले में संलिप्त एक और आरोपी जिला नूंह के कस्बा तावडू हाल आबाद गांव खातीवास निवासी आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

यह भी पढ़ें : Rewari News : यादव कल्याण सभा का प्रतिभा प्रोत्साहन व सम्मान समारोह दिसंबर में कराने का लिया निर्णय