Rewari News : रंजिशन गला दबाकर हत्या करने के मामले में एक और आरोपी काबू

0
140
Another accused arrested in case of murder by strangulation
रंजिशन गला दबाकर हत्या करने का आरोपी पुलिस कब्जें में।

(Rewari News) रेवाड़ी। थाना सदर पुलिस ने गांव बीकानेर निवासी कैलाश चंद की हत्या कर शव को एनएच-352 बीकानेर कट के पास डालने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव झाल निवासी मंगतराम उर्फ मंगत उर्फ आशु के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करनाने के बाद शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया था

जांचकर्ता एसआई प्रविन्द्र कुमार ने बताया कि गत 26 नवम्बर को पुलिस को सुचना मिली थी नेशनल हाइवे-352 पर बीकानेर कट के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ हैं। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त उसके परिजनों द्वारा करवाई तो शव की पहचान गांव बीकानेर निवासी 51 वर्षीय कैलाश चंद के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करनाने के बाद शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया था।

मृतक के बेटे अभिषेक ने उसी के गांव के अमित व उसके अन्य साथियों पर उसके पिता की हत्या करने का संदेह जताया था। जिस पर पुलिस ने थाना सदर में हत्या का मामला दर्ज करके मामले में तीन आरोपी अमित, गोपाल उर्फ कांडा व थानेश्वर उर्फ थानेश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी अमित ने बताया की पुरानी रंजिश के चलते उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मृतक कैलाश चंद को शराब पिलाने के बहाने से बुलाया था तथा नशे की हालत में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

इसके बाद हादसा दर्शाने के लिए शव को सडक़ किनारे डाल दिया था। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी गांव झाल निवासी मंगतराम उर्फ मंगत उर्फ आशु को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : Rewari News : ई-रिक्शा चोरी करने का आरोपी दबोचा