(Rewari News) रेवाड़ी। सीआईए-1 रेवाड़ी पुलिस ने रेवाड़ी-रोहतक हाईवे पर रोहडाई मोड़ के नजदीक चालक को बंधक बनाकर ट्राला लूटने के मामले में सातवे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल के गांव खातीवास निवासी साहून के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया की यूपी के जिला बुलंदशहर के गांव सलिमगढ का रहने वाला मोहित उर्फ दानवील 18 मार्च 2023 की रात को ट्राला लेकर रोड़ी लेने नारनौल जा रहा था। रोहड़ाई मोड़ के नजदीक कुछ बदमाशों ने उसे बंधक बना कर ट्राला लूट लिया था और उसे गांव बुड़ौली के नजदीक एक पेड़ से बांध कर फरार हो गए थे।
जिस पर पुलिस ने ट्राला मालिक सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर थाना रोहडाई में आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त 6 आरोपी प्रवेश, गौतम, सोनू, संजीव उर्फ सोनू, विजय उर्फ विज्जू व भगवानदास को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था तथा आरोपियों के कब्जे से लुटा हुआ ट्राला भी बरामद कर लिया था। इस मामले में सीआईए-1 रेवाड़ी पुलिस ने मामले में संलिप्त एक और आरोपी राजस्थान के जिला खैरथल के गांव खातीवास निवासी साहून को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत मे पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
Rewari News : सुखमनी साहेब पाठ कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढक़र दिखाई भागीदारी