(Rewari News) रेवाड़ी। बस स्टैंड चौकी पुलिस ने इंस्टाकार्ट कंपनी के डिलीवरी ब्वायज द्वारा एप्पल वाच और आईपैड के बदले डुप्लीकेट सामान देने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दिल्ली के इंद्रपुरी निवासी आशीष चावला के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बेचे हुए सामान से प्राप्त कुल 1 लाख 75 हजार रुपये की राशि बरामद की है।

जांचकर्ता ने बताया कि गत 6 जून को इंस्टाकार्ट कंपनी के हब इंचार्ज रविंद्र यादव ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनकी कंपनी के डिलीवरी ब्वायज ने हब से एप्पल कंपनी की ओरिजनल 6 वाच व 2 आईपैड रिसीव करने के बाद उन्हें बदलकर डुप्लीकेट वाच और आईपैड वापिस किए है।

जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त पांच आरोपी निर्मल, राहुल, पवन, विक्रम व मनीष को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी विक्रम व मनीष ने बताया की उन्होंने एप्पल का महंगा सामान दिल्ली के इंद्रपुरी निवासी आशीष चावला को बेचा था। इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी आशीष चावला को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बेचे हुए सामान से प्राप्त कुल 1 लाख 75 हजार रुपये राशि बरामद कर ली है।

यह भी पढ़ें : Rewari News : ट्राले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत