(Rewari News)रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए थाना जाटूसाना पुलिस ने गांव खुशपुरा में एक युवक पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव नांगल मुंदी निवासी संदीप उर्फ मोनु के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया की गत 25 जुलाई को गांव खुशपुरा निवासी विपुल ने अपनी शिकायत में बताया था कि 24 जुलाई को नक्षु नाम के एक युवक ने उसे व्हाट्सएप कॉल कर ऑनलाइन गेम खेलने के बदले में पैसे देने की धमकी दी थी। जो आज वह अपने दोस्त अंकित के साथ गांव के बस स्टैंड पर खड़ा हुआ था।
इसी दौरान कार में पहुंचे कुछ युवकों ने पहले उनसे नाम पूछा और फिर पिस्तौल निकालकर उस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उनमे से दो बदमाश खेतों की तरफ भाग गए। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी। जिस पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से दोनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना जाटूसाना में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में दो आरोपी नक्षत्र उर्फ नक्षु व अमित को पहले ही गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल व एक जिन्दा रोंद बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने मामले में संलिप्त एक और आरोपी गांव नांगल मुंदी निवासी संदीप उर्फ मोनु को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : संजय शास्त्री पुन: बने हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला दादरी के प्रधान