(Rewari News) रेवाड़ी। अपराध शाखा-1 रेवाड़ी पुलिस ने सैक्टर-4 स्थित कर्राटे ऐकेडमी के पास युवक के साथ मारपीट करके हत्या की वारदात में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला सरस्वती विहार निवासी सुमित तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
8 अगस्त को उसके पास फोन आया था की उसके भांजे आर्यन के साथ सैक्टर-4 रेवाडी मे झगडा हुआ है
जांचकर्ता ने बताया कि गांव रामगढ़ निवासी महेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि 18 अगस्त को उसके पास फोन आया था की उसके भांजे आर्यन के साथ सैक्टर-4 रेवाडी मे झगडा हुआ है। जिसमे उसके भांजे आर्यन के सिर पर गम्भीर चोट लगी है, जिसको ईलाज के लिए निजी अस्पताल रेवाड़ी मे भर्ती करवाया गया है। जब वह अस्पताल में पहुंचा तो उसका भांजा गंभीर हालात मे आईसीयु मे दाखिल था।
आर्यन के दोस्त हरेश ने बताया की सैक्टर-4 स्थित कर्राटे एकेडमी के पास साहिल सिराधना, गोल्ड़ी, धुर्व उर्फ जुगनू पंजाबी, पूर्व यादव सहित काफी संख्या में अन्य युवकों ने उन पर लाठी-डंडों व राड से हमला कर दिया और उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। हमलावरों ने आर्यन, समीर व उसे गम्भीर तरीके से जख्मी कर दिया और सभी मौके से फरार हो गए। आर्यन की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान आर्यन की मौत हो गई।
जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाऊन में हत्या सहित विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज करके मामले में एक नाबालिग सहित पांच आरोपी धुर्व उर्फ जुगनू पंजाबी, पूर्व, गौरव उर्फ गोल्डी व उदय भान उर्फ सागर को पहले ही गिरफ्तार कर किया था। इस मामले में अपराध शाखा-1 रेवाड़ी पुलिस ने एक और आरोपी मोहल्ला सरस्वती विहार निवासी सुमित तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
यह भी पढ़ें : Rewari News : ‘रिश्तों की दुकान’ ने समाज की कड़वी सच्चाई को किया उजागर