Rewari News :बुजुर्ग से मारपीट व लूटपाट करने का एक और आरोपी गिरफ्तार

0
234
Another accused arrested for assaulting and robbing an elderly person
बुजुर्ग से मारपीट कर लूटपाट करने का आरोपी।

(Rewari News) रेवाड़ी।  डहीना चौकी पुलिस ने गांव गोठडा टप्पा डहीना निवासी एक बुजुर्ग से मारपीट करके नकदी व चेन लूटने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव मालडा निवासी संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जांचकर्ता ने बताया कि गांव गोठडा टप्पा डहीना निवासी सुनील कुमार चौहान ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह फरीदाबाद में किसी निजी कम्पनी में काम करता है। दिनांक 24 अगस्त की रात्रि को वह डहीना बस स्टेंड से अपने गांव पैदल पैदल जा रहा था। जब उसने डहिना गांव के खेतो वाला रोड पार किया तो इसी दौरान एक बाइक पर तीन नाम पता नामालूम व्यक्ति आए। जो तीनो व्यक्ति उसके साथ मारपीट करके उसका बैग जिसमे उसके 5 हजार रुपए थे तथा सोने की चैन को लुट कर ले गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना खोल में लुट का मामला दर्ज करके मामले में एक आरोपी गांव डहिना निवासी दीपक उर्फ  छोटिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी जिला महेंदगढ़ के गांव मालडा निवासी संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News :निर्वाचन आयोग की हिदायतों की पूर्ण जानकारी लेकर कार्य करें चुनाव ड्यूटी अधिकारी