Rewari News : महिला के बैग से जेवरात व नकदी चोरी करने का 3 साल से फरार एक और आरोपी गिरफ्तार

0
132
Another accused absconding for 3 years arrested for stealing jewelery and cash from a womans bag
महिला के बैग से नकदी व जेवरात चोरी करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश पर में कार्य करते हुए बस स्टैंड चौकी पुलिस ने महिला के बैग से जेवरात व नकदी चोरी करने मामले में तीन साल से फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला हापुड़ के गांव हैदरनगर निवासी अजित उर्फ अजय के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो नाबालिक सहित पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला रामगली रेवाड़ी निवासी ऊषा अग्रवाल ने अपनी शिकायत में बताया था कि 10 जुलाई 2021 को उसने बस स्टैण्ड जाने के लिए एक आंटो बुलाया था। उसने बस स्टैंड पहुंचकर बाहर सडक़ पर ऑटो वाले को फल लाने के लिए कहा और बैग से 200 रुपये निकालकर ऑटो वाले को दिए थे। उसके बैग में एक सोने की चैन, लॉकेट, एक सेट कानों के झुमके, तीन सोने की अंगूठी व 15 हजार रुपये नकद थे। ऑटो में 3-4 व्यक्ति, बच्चे और एक औरत भी थी। वह बस स्टैण्ड के बाहर से ही बस पकडक़र गुरुग्राम चली गई थी।

गुरुग्राम पहुंचकर जब उसने अपना बैग चेक किया तो उसमे जेवरात एवं नकदी नहीं थे। जिस पर पुलिस ने थाना शहर में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में दो नाबालिक को अभिरक्षा में लेकर तीन आरोपी ताराचंद व उसकी पत्नी फरमीन उर्फ हसीना व अमित उर्फ मितु को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात व नकदी को भी बरामद कर लिया था।पुलिस ने इस मामले में सोमवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी यूपी के जिला हापुड के गांव हैदरनगर निवासी अजित उर्फ अजय को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : Rewari News : महाराजा अग्रसेन का एक ईंट-एक रुपया का सिद्धांत समाज में समानता लाने का बड़ा उदाहरण