(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव जलियावास में दस दिन पहले युवा दुकानदार की हुई हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साएं रानोली, किशनपुरा तथा प्राणपुरा के भारी संख्या में रोषित ग्रामीण जिला सचिवालय पहुंचे। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित से मुलाकात करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मामूली विवाद में 27 वर्षीय युवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई

इस अवर पर गांव प्राणपुरा के सरपंच हरिपाल ने बताया कि मामूली विवाद में 27 वर्षीय युवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सभी आरोपियों के नाम भी सामने आ चुके हैं, लेकिन पुलिस मिलीभगत कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। आज पुलिस अधीक्षक को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है, यदि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से भी मुलाकात की जाएगी।

गांव रानोली के सरपंच नरेश कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने एक सप्ताह में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। पुलिस राजनीतिक दबाव में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर रविवार को तीन गांवों किशनपुरा, प्राणपुरा तथा रानोली के ग्रामीणों की महापंचायत भी आयोजित की गई थी। जिसमें पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलने का निर्णय लिया था।

पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो रोड़ जाम करने का निर्णय लिया जा सकता है

रानोली के ग्रामीणों ने यह भी कहा था कि अगर पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो रोड़ जाम करने का निर्णय लिया जा सकता है। इस हत्याकांड में छह से अधिक लोगों को नामजद किया गया है। इनमे कुछ प्रभावशाली लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने इनमे से अभी तक केवल एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है, जिसके चलते ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी नाराजगी है।

ग्रामीणों के समर्थन में पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा भी जिला सचिवालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे पीडि़त परिवार तथा ग्रामीणों के साथ है। युवक के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होना निंदनीय है। पुलिस अधीक्षक ने एक सप्ताह का समय मांगा है। यदि इस दौरान भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सभी मिलकर आगामी निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अपराध लगातार बढ़े हैं।