Rewari News : तीन माह से वेतन नहीं मिलने से गुस्साएं ग्रामीण सफाई कर्मियों ने बीडीपीओ कार्यालय में दिया धरना

0
82
Angered by not receiving salary for three months, rural sanitation workers staged a strike at the BDPO office.
नाहड़ बीडीपीओ कार्यालय में धरना देते ग्रामीण सफाई कर्मचारी।

(Rewari News) रेवाड़ी। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को नाहड़ के बीडीपीओ कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। धरने की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान सोनू कुमार ने की व संचालन हंसराज ने किया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के बीते 3 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों काफी आक्रोष हैं। वेतन की आस लगाए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को आखिरकार मजबूर होकर नाहड़ ब्लॉक कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है।

कर्मचारियों का कहना वेतन टाइम से ना मिलने से उन्हें परिवार के पालन-पोषण मेंं काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की हिदायतों के अनुसार हर माह की सात तारिख तक वेतन नहीं मिलने पर 500 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। लेकिन अधिकारियों द्वारा इसका भी पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर निर्णय लिया गया कि आगामी 5 अगस्त को जिले में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। इस अवसर पर सोनू, पवन, राजेश, बीरसिंह, सुमेर, अमित, हरिसिंह, महेश, होशियार, संतोष, हंसराज, कविता, अमरजीत, ईश्वर, राजाराम, प्रीतम समेत अनेकों सफाई कर्मी मौजूद रहे।