Rewari News : एक पेड़ मां के नाम की तर्ज पर एक पेड़ पत्नी के नाम लगा पेश किया उदाहरण

0
165
An example was presented by planting a tree in the name of the wife on the lines of a tree planted in the name of the mother
गांव खुशपुरा में पौधरोपण करते लोक गायक चंद्रभान खुशपुरा।

(Rewari News ) रेवाड़ी। क्षेत्र के जाने-माने लोक गायक चंद्रभान खुशपुरा ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की तर्ज पर एक पेड पत्नी के नाम पर के तहत अपनी पत्नी की स्मृति में बरगद का पौधा लगाकर एक ओर जहां पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है, वहीं अनूठी मिशाल पेश की है। जानकारी देते हुए चंद्रभान ने बताया कि उनकी पत्नी शकुंतला का बीते 20 अगस्त को निधन हो गया था। इसलिए उन्होंने अपने परिजनों के साथ उनकी स्मृति में खुशपुरा गांव के शमशान घाट के निकट बरगद का पेड़ लगाकर उसकी देखरेख का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि जब एक पेड़ मां के नाम लगाया जा सकता है तो पत्नी की याद में भी जरूर लगाना चाहिए क्योंकि इससे न केवल उनकी स्मृतियां जिंदा रहेगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण भी होगा। इस मौके पर उनके पुत्र सुधीर कुमार, पवन कुमार, पौत्र दैविक, पौत्रियां रितिका, काव्या, हिमांशी, भाविकाए निष्ठा और दोहती मुस्कान मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Rewari News : चार दिवसीय कब मास्टर बेसिक प्रशिक्षण शिविर में हुई रोचक गतिविधियां