Rewari News : ‘मैडल ऑफ ऑनर’ तथा ‘गोल्ड मैडल’ से अमित स्वामी सम्मानित

0
257
Amit Swami honored with 'Medal of Honor' and 'Gold Medal'
अमित स्वामी को सम्मानित करते अतिथिगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। भारतीय बॉडी बिल्डर्स संघ मुंबई के सानिध्य व हरियाणा बॉडी बिल्डिंग फिसीक स्पोर्टस एसोसिएशन की ओर से गुरुग्राम में आयोजित प्रथम फिसीक स्पोर्टस मैन्स एवं वुमैन्स प्रतिोयगिता के दौरान बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी को बॉडी बिल्डिंग व फिसीस स्पोर्टस खेलों के प्रति निरंतर एवं सराहनीय योगदान के लिए फैडरेशन के महासिचव चेतन पठारे द्वारा वल्र्ड फैडरेशन के मैडल ऑफ ऑनर तथा भारतीय बॉडी बिल्डर्स संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष पदमश्री व पूर्व मिस्टर यूनिवर्स प्रेमचंद ढेगरा द्वारा भारतीय बॉडी बिल्डर्स संघ का गोल्ड मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

दो सम्मान हासिल करने के बाद अमित स्वामी ने कहा कि भविष्य में भी वे बॉडी बिल्डिंग व फिसीक स्पोटर्स के उत्थान, विकास व प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रयास जारी रखेंगे। इस अवसर पर हरियाणा बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष चौ. अनूप सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

Rewari News : तीन नए आपराधिक क़ानूनों के बारे में दी जानकारी