Rewari News : टेस्ट के साथ विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में की शिरकत

0
81
Along with tests, students participated in various activities and competitions.
सनग्लो स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्केटिंग में भाग लेते विद्यार्थी।

(Rewari News) रेवाड़ी। नारनौल रोड स्थित सनग्लो इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांवों व विभिन्न विद्यालयों में पढऩे वाले छात्रों ने भाग लिया। टेस्ट देने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब तीन हजार रही। टेस्ट के साथ साथ-साथ विद्यालय में फूड स्टॉल भी लगाए गए। बच्चों ने अपने मित्रों के साथ बैठकर अपनी पसंद की चीजों का मजा लिया।

बच्चों के मनोरंजन के लिए अनेक प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं भी करवाई गए। खेलों में कबड्डी, एथलेटिक, लंबी कूद, लेमन रेस, 100 रेस आदि प्रमुख थे। ड्राइंग व लिखाई प्रतियोगिता भी करवाई गई।प्रतियोगिताओं को लेकर प्रतिभागियों में एक विशेष उत्साह देखने को मिला। विजेताओं को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । प्रतिभागियों को भी उपहार दिए गए। विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव व निदेशिका शारदा यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Rewari News : मां सरस्वती व संत नामदेव की अराधना कर आयोजित किया पीले चावल का भंडारा