Rewari News : रेवाड़ी को पांच बसों की अनुमति दिलाने के साथ ही चार्जिंज स्टेशन व रूट प्लान किया तैयार : लक्ष्मण यादव

0
85
Along with getting permission for five buses to Rewari, charging station and route plan has been prepared Laxman Yadav
विधायक लक्ष्मण यादव।

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने उनकी मांग पर इलैक्ट्रिक बसें प्रदान करने किए जाने वाले जिलों में रेवाड़ी को शामिल किए जाने पर मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि इन बसों के चार्जिंग स्टेशन को प्राथमिकता के आधार पर शुरु कराने तथा बसों के रूट को भी लोगों की सुविधानुसार उन्होंने ही अंतिम रूप प्रदान किया है।

मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने इन पांच जिलों में रेवाड़ी जिले को भी शामिल किए जाने की मांग रखते हुए जमकर पैरवी की थी

रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव ने बताया कि जीरो एमिशन सार्वजनिक परिवहन प्राणाली के उद्देश्य से राज्य परिवहन हरियाणा नें केंद्र सरकार के राष्ट्रीय इलैक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय इलैक्ट्रिक मोबिलिटी को प्राप्त करने के लिए हरियाणा में संचालन के लिए पर्यावरण अनुकूल इलैक्ट्रिक बसें शुरु करने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार की ओर से पहले पांच जिलों में इलैक्ट्रिक बसों को चलाने का निर्णय लिया गया था। जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने इन पांच जिलों में रेवाड़ी जिले को भी शामिल किए जाने की मांग रखते हुए जमकर पैरवी की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी को इन पांच जिलों में शामिल करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में हिसार, रोहतक, सोनीपत व अंबाला के साथ इलैक्ट्रिक बसें दिए जाने वाले नामों में रेवाड़ी जिले को शामिल किए जाने के साथ ही उन्होंने रेवाड़ी में प्राथमिकता के आधार पर इलैक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित कराया तथा उसके उपरांत पांचों बसों के लिए रूट प्लान भी तैयार किया। उन्होंने बताया कि आमजन को जिलेभर में वातानुकूलित व प्रदूषणमुक्त बेहतरीन यातायात सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में ये बसें मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे चरण में इलैक्ट्रिक बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।

Rewari News : मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिले के चार गांवों में 134 जरूरतमंदों को दिए गए 100 गज के प्लॉट