Rewari News : आमजन के जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर सडक़ सुरक्षा के लिए किए जाएं सभी आवश्यक इंतजाम

0
47
All necessary arrangements should be made for road safety in view of the safety of common people's lives
सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक लेते उपायुक्त अभिषेक मीणा।
  • डीसी अभिषेक मीणा व एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने ली जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक
  • डीसी के आदेश – सम्बन्धित विभाग सीएनडी वेस्ट तत्परता से उठाना सुनिश्चित करे

(Rewari News) रेवाड़ी। डीसी एवं चेयरमैन जिला सडक़ सुरक्षा समिति अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सडक़ सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सडक़ सुरक्षा के लिहाज से ब्लैक स्पॉट, जहां दुर्घटना होने का अंदेशा हो, की पहचान करके उन बिंदुओं को ठीक करने पर जोर दिया गया। डीसी ने कहा कि सडक़ सुरक्षा आम आदमी की जान से जुड़ा महत्वपूर्ण विषय है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आमजन के जीवन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि जिला के किसी भी मार्ग पर ब्लैक स्पॉट ना हो

डीसी ने बैठक में प्रस्तुत किये गए एजेंडा पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे वाहन खड़ा करने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने सडक़ सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा के दौरान पुलिस व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के दोनों ओर बनाए गए ढाबों की जांच की जाए और यदि कोई ढाबा बिना अनुमति के बनाया गया है तो उन पर निर्धारित नियमों के तहत त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आमजन के जीवन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि जिला के किसी भी मार्ग पर ब्लैक स्पॉट ना हो।

डीसी ने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी के तहत सभी स्कूल की बसों की जांच की जाए। यदि कोई बस बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के मिलती है तो उन्हें इम्पाउण्ड किया जाए। इसके अलावा जो भी ड्राईवर नशे का सेवन अथवा नियमों के विपरीत ड्राइविंग करते पाया जाता है तो अभिभावक उनकी शिकायत स्कूल मैनेजमेंट के साथ-साथ जिला प्रशासन के भी संज्ञान में लाया जाए ताकि उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए कि जिस किसी विभाग के विकास कार्य चल रहे हैं अथवा पूरे हो गए हैं वे अपने सीएनडी वेस्ट को तत्परता से उठाना सुनिश्चित करें।

डीसी ने एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम में तेजी लाने, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों, सिग्नल तोडऩे वालों, लिमिट से अधिक सवारियां लेकर चलने वाले वाहनों के चालान करने, सडक़ों पर साइन बोर्ड लगवाने, दुघर्टना का ऑडिट, ब्लैक स्पॉट, एक्सीडेंट प्रोन प्वाइंट चिन्हित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में डीसी ने सरकुलर रोड व एचएसवीपी के सभी मार्गों को ठीक करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी अनाधिकृत कट को तुरंत बंद किया जाए तथा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। बैठक में एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि जिला की सडक़ों पर गलत साइड वाहन चलाने वालों के चालान किए जा रहे हैं तथा ऐसे स्थानों को चिन्हित भी किया जा रहा है जहां सडक़ दुर्घटना अधिक होने का अंदेशा है।बैठक में आरटीए सचिव एवं एसडीएम सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव व सीटीएम प्रीति रावत सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Rewari News : बरसाती मौसम में जलभराव की स्थिति से निपटने सहित अतिक्रमण हटाने के लिए सजग रहें विभाग