- नकदी, शराब, अवैध हथियार और मादक पदार्थ तथा वाहनों को किया पुलिस ने काबू
(Rewari News) रेवाड़ी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के निर्देशानुसार पुलिस ने जिले को नाकाबंदी कर सील किया हुआ है। नाकाबंदी पर चौकसी के सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। इसी का नतीजा है कि रेवाड़ी पुलिस द्वारा आचार संहिता के दौरान अब तक अवैध नकदी के अलावा मादक पदार्थ, शराब, हथियार और वाहन जब्त किए जा चुके हैं। इनकी कीमत करीब 1 करोड़ 28 लाख 28 हजार रुपए है।
आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है। पुलिस की विभिन्न टीमें लगातार अवैध शराब, नकदी, मादक पदार्थों और हथियार रखने वालों की धरपकड़ कर रही है। पुलिस टीमों द्वारा अब तक 6023 लीटर शराब जब्त की गई है। नाकाबंदी कर चेकिंग के दौरान पुलिस टीमें अब तक जिलेभर में अलग-अलग जगहों से करीब 87.86 लाख रुपये की नकदी जब्त कर चुकी है। नकदी को खजाना कार्यालय में जमा करवाया गया है।
दरअसलए चुनाव के मद्देनजर जिले में अंतर्राज्यीयध्अंतर्रजिला 20 जगहों पर नाकेबंदी की गई है। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा आरपीएफ व बीएसएफ के जवानों के साथ प्रतिदिन जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही है। वाहनों में सवार लोगों की जानकारी भी रजिस्टर में नोट की जा रही है। विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस की चौकसी के चलते ही अब तक करीब 1 करोड़ 28 लाख 28 हजार की संपत्ति जिले में जब्त की जा चुकी है।
जिले में कहां.कहां की गई नाकेबंदी
जिले में पुलिस द्वारा जयसिंहपुर खेडा बॉर्डर नाका, खण्डोडा नाका, गढ़ी बोलनी नाका, बुढी बावल नाका, कुण्ड नाका, धारूहेड़ा 75 फूटा रोड नाका, अकेडा नाका, कर्ण कुंज घटाल नाका, भिवाड़ी रोड नाका, नन्दरामपुर बास नाका, कनुका नाका, भडफ नाका, मंदौला नहर नाका, करौली नाका, धनिया मोड़ नाका, धरोली टी पॉइंट नाका, मालियाकी नाका, चिल्ह्ड नाका, कापड़ीवास नाका व गुरावड़ा नाका पर नाकाबंदी की गई है। इसके अलावा जिले में विभिन्न भीतरी जगहों पर नाके लगाए गए हैं।
सटीक मुखबिरी और पुलिस की सतर्कता के बदौलत अवैध शराब, हथियार और अवैध नकदी पकड़ी
पुलिस ने आचार संहिता के दौरान अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए जिलेभर में विभिन्न स्थानों के गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की कीमत की 6023 लीटर शराब बरामद की गई है। पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए करीब 60 हजार 782 रुपये की कीमत का नशीला पदार्थ 295 ग्राम गांजा, 35.48 ग्राम स्मैक, 1 किलो 710 ग्राम डोडा पोस्ट व 576 नशे की गोलियां बरामद की गई। अवैध हथियारों की तस्करी व अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते 4 अवैध देशी कट्टे व 5 अवैध देशी पिस्टल व 21 जिंदा रोंद बरामद किए गए।
ये भी पढ़ें : Rewari News : पतंजलि योग समिति ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान
ये भी पढ़ें : Rewari News : स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना ही प्राथमिकता : राजपुरोहित
ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : धूमधाम से मनाई गई महाराज अग्रसेन जयंती