Rewari News : महेंद्रगढ़ के ओबीसी सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह ने पिछड़ा वर्ग को दिया नायब तोहफा : खोला

0
162
Alameet Shah gives Florida class at Mahendragarh Upholstery Conference: Open
महेंद्रगढ़ ओबीसी सम्मेलन में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं को रवाना करते भाजपा नेता सतीश खोला।

(Rewari News) रेवाड़ी। महेंद्रगढ़ के ओबीसी सम्मेलन में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने पिछड़ा वर्ग को बड़ा नायब तोहफा दिया है। ओबीसी क्रिमिलेयर की सीमा केंद्र के तर्ज पर आठ लाख की है, जिसमें कृषि की आय व वेतन की आय नहीं जुड़ेगी। इससे अहीरवाल के लोगों को सरकारी नौकरी में और फायदा मिलेगा। इसकी मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा की थी, जिसका आज नोटिफिकेशन मंच के माध्यम से ही जारी किया गया।

रेवाड़ी विधानसभा से ओबीसी सम्मेलन में भाजपा नेता सतीश खोला के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। मसानी बस स्टैंड, जोनावास बस स्टैंड, धारूहेड़ा बस स्टैंड तथा रेवाड़ी शहर से कार्यकर्ताओं को झंडी दिखाकर डा. सतीश खोला ने रवाना किया ।

कार्यक्रम में नरेंद्र खलियावास, मनदीप तीतरपुर, नवल पूर्व सरपंच डूंगरवास, रामावतार मसानी, रामू धारूहेड़ा, वीर सिंह खरकड़ा, रोहित तीतरपुर, रामनिवास खटावली, जय प्रकाश रसगन, संतोष निखरी, कुलदीप कालाका की टीम के कार्यकर्ता महेंद्रगढ़ पहुंचे।