(Rewari News) रेवाड़ी। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और प्रदूषण रोकने को लेकर उनके द्वारा किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की। इससे पूर्व हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फसल अवशेष प्रबंधन और ग्रेडड रिस्पांस एक्शन प्लान के प्रावधानों को लेकर जिलों की कार्य योजना की समीक्षा की गई।

वायु गुणवत्ता को लेकर उपायुक्त ने ली संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक

अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक और डस्ट मॉनिटर की नियमित रूप से निगरानी की जाए। शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से साफ -सफाई और सडक़ों पर धूल को उड़ाने से रोकने के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए जाए। ग्रेप प्रावधानों के अनुरूप आमजन से भी यह आह्वान किया गया है कि वह निजी वाहनों के स्थान पर सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। इसके अलावा आवासीय, औद्योगिक तथा व्यावसायिक इकाइयों में जनरेटर का सीमित उपयोग किया जाए और कचरा प्रबंधन के उचित उपाय किए जाएं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त अनुपमा अंजलि सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : तीर्थराज कपाल मोचन मेला में श्रद्घालुओं ने पंजाबी गीतों-भजनों व हरियाणवी रागनियां का उठाया आनंद

यह भी पढ़ें: Nuh News : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नूंह में किया पदभार ग्रहण, संस्थाओं ने उनकी तैनाती का स्वागत किया