Rewari News : हीमोफीलिया और थैलीसीमिया से पीडि़त लोगों को दी जाने वाली पेंशन के लिए आयु सीमा को किया समाप्त : आरती सिंह राव

0
289
Age limit for pension given to people suffering from hemophilia and thalassemia abolished Aarti Singh Rao
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव।
  • प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा उक्त दोनों बिमारियों से पीडि़त व्यक्तियों को 3000 रुपए प्रति माह दी जाएगी पेंशन
  • यह पेंशन किसी भी अन्य पेंशन के अतिरिक्त होगी

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को सस्ता और सुलभ ईलाज देने के लिए प्रयासरत है। पिछले 100 दिनों में वर्तमान सरकार ने स्वास्थ्य को लेकर अनेक खास निर्णय लिए हैं।उन्होंने यहां जानकारी देते हुए बताया कि अब हीमोफीलिया और थैलीसीमिया से पीडि़त लोगों को दी जाने वाली पेंशन के लिए 18 वर्ष की आयु सीमा को समाप्त कर दिया गया ह। उक्त दोनों बिमारियों से पीडि़त व्यक्तियों को 3000 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी। यह पेंशन किसी भी अन्य पेंशन के अतिरिक्त होगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार ने 18 अक्तूबर 2024 को राज्य में किडनी के रोग से पीडि़तों को मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं प्रदान करने की शुरुआत कर दी है। यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम् कदम है। मात्र 3 माह में ही इस स्वास्थ्य सुविधा का करीब 20 हजार लोग लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश को दिसंबर 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए गत 7 दिसंबर को जिस 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान की शुरुआत की गई थी उस पर राज्य में तेजी से कार्य किया जा रहा है और हम निर्धारित तिथि तक लक्ष्य अवश्य हासिल कर लेंगे।

रेवाड़ी के बोहतवास अहीर में पीएचसी का निर्माण 6.80 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है

उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में किये गए अन्य कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि नारनौल में 6.57 करोड़ रुपए की लागत से ट्रॉमा सेंटर का निर्माण किया गया है। रेवाड़ी के बोहतवास अहीर में पीएचसी का निर्माण 6.80 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।उन्होंने बताया कि अब तक 57 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 83 उप स्वास्थ्य केंद्रों व 22 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनाने की मंजूरी दी गई है। कुरुक्षेत्र के सरस्वती खेड़ा भट्ट माजरा गांव में 50 बिस्तर वाले अस्पताल का निर्माण 19.76 करोड़ रुपए की लागत से किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि करनाल जिला के असंध में 76.20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 100 बैड के सब .डिविजनल सिविल हॉस्पिटल की आधारशिला रखी गई।