Rewari News : शतरंज में अगम, आदित्य, गितेंद्र व कशिश बने विजेता

0
98
Agam, Aditya, Gitendra and Kashish became winners in chess.
शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते अतिथिगण।
  • जिला चेस संघ की ओर से आठवीं ओपन ट्रेेनिंग टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला चेस संघ की ओर से दिल्ली रोड़ स्थित सतीश स्कूल में आठवीं ओपन ट्रेनिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला चेस संघ के महासचिव गोविंद शर्मा ने किया तथा समापन अवसर पर पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के कोषाध्यक्ष अजय कुमार व स्कूल प्रधानाचार्य डा. सुरभि गोयल ने विजेता खिलाडिय़ों को पदक पहनाकर सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता में अंडर-9 आयु वर्ग में ऋषि वल्र्ड स्कूल धारुहेड़ा के अगम मोर्या ने प्रथम, सीवीपीएस के धनेश ने दूसरा तथा प्रोडिजी स्कूल के मोक्सजिता राव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-11 आयु वर्ग में यूरो स्कूल के आदित्य गोयल ने पहला, राजकीय स्कूल की साक्षी ने दूसरा व ऋषि वल्र्ड स्कूल के अर्नव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 आयु वर्ग में ऋषि स्कूल के गितेंद्र, प्राइम कैरियर के हर्षित ने दूसरा तथा ऋषि स्कूल के विश्मित ने तृतीय स्थान हासिल किया। ओपन आयु वर्ग में यूरो स्कूल के कशिश पहले, हिमांशु दूसरे तथा सैनी पब्लिक स्कूल के सागर शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य ने सभी आए हुए खिलाडिय़ों और अतिथियों का धन्यवाद। इस अवसर पर सन्नी कुमार, संदीप, मुकेश यादव आदि कोच उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : पंजाबी समाज ने नई पहल करते हुए शुरु की निशुल्क वस्त्र वितरण सेवा