Rewari News : सेवानिवृत्ति उपरांत कप्तान ने घर जाने से पूर्व रेजांगला के अमर शहीदों को किया नमन

0
118
After retirement, the captain paid tribute to the immortal martyrs of Rejangla before going home.
रेजांगला स्मारक स्थल पर सेवानिवृत्त कप्तान का स्वागत करते गणमान्य लोग।

(Rewari News) रेवाड़ी। भारतीय सेना में 28 सालों की सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए कप्तान सुशील कुमार ने घर जाने से पूर्व सर्वप्रथम रेजांगला युद्ध स्मारक पहुंचकर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।जानकारी के अनुसार कप्तान सुशील कुमार 26 फरवरी 1997 को सेना में भर्ती होकर रानीखेत में अपनी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 13 कुमाऊं रेजांगला बटालियन में पोस्टिंग हुए थे। आपने आपरेशन मेघदूत सियाचिन ग्लेशियर आपरेशन विजय (कारगिल), आपरेशन रक्षक (जम्मू कश्मीर), आपरेशन फाल्कन (अरुणाचल) और यूएन मिशन इथोपिया में अपनी सेवाएं प्रदान की।

भारतीय सेना में सराहनीय कार्य करते हुए इसी साल 26 जनवरी को ही उन्हें आनरेरी कमीशन प्राप्त हुआ ।शनिवार को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर अपने पैतृक गांव राम नगर (चरखी दादरी) जाते हुए रेजांगला-जलूरा शौर्य समिति के राव नरेश चौहान, कप्तान हरिओम यादव, कप्तान रविन्द्र सिंह, सूबेदार मेजर धर्म देव यादव, सूबेदार मेजर सुखवीर सिंह यादव, हवलदार गजराज यादव आदि ने रेजांगला स्मारक स्थल पहुंचकर फूल माला पहनाकर उनका अभिवादन कर समिति के कार्य से जुडऩे का निमन्त्रण भी दिया।

Rewari News : अपराध पर अंकुश, महिला सुरक्षा व नशे पर रोकथाम पुलिस की प्राथमिकता