- मॉडल टाउन थाना पुलिस ने क्षेत्र के अनेक स्थानों पर चलाया सर्च अभियान
(Rewari News) रेवाड़ी। थाना माडल टाऊन पुलिस, डॉग स्क्वायड व कमांडो के जवानों ने संयुक्त रूप से माडल टाऊन थाना क्षेत्र की धक्का बस्ती, गन्दा नाला के पास, कंटेनर डिपो व गांव ढालियावास में विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया।
पुलिस ने यहां पर झुग्गी-झाोपडिय़ों और संदिग्ध स्थानों की जांच की। इस दौरान पुलिस टीम ने वहां रह रहे बाहरी श्रमिकों की भी जानकारी ली तथा उनके पहचान पत्र भी जांचे। अभियान के तहत पुलिस ने बाहरी लोगों की पहचान सुनिश्चित की तथा संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। इसके साथ ही पुलिस ने वाहनों के कागजातों की भी जांच की।
पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता के दिशा-निर्देश पर पुलिस की टीमें सर्च अभियान चलाकर संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है
थाना माडल टाउन प्रबंधक निरीक्षक विद्यासागर ने बताया कि पुलिस की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को काबू करने के लिए यह सर्च अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता के दिशा-निर्देश पर पुलिस की टीमें सर्च अभियान चलाकर संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है। शुक्रवार को जिला पुलिस द्वारा गठित थाना माडल टाऊन पुलिस, डॉग स्क्वायड व कमांडो के जवानों ने माडल टाऊन थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर काम्बिंग सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को किसी प्रकार की आपत्तिजनक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिला में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई नशीला पदार्थ बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस तुरंत एक्शन लेगी। उन्होंने कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
Kurukshetra News : कुश्ती दंगल जैसे आयोजन युवा प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका देते हैं : साहब सिंह