Rewari News : न्यायधीशों को पराजित कर अधिवक्ताओं ने जीती क्रिकेट ट्राफी

0
125
Advocates won cricket trophy by defeating judges
विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करते मुख्य अतिथि।

(Rewari News) रेवाड़ी। दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित खेल मैदान में न्यायधीशों एवं अधिवक्ताओं के बीच मैत्री टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में रेवाड़ी जिला सत्र एवं न्यायाधीश जीएस वाधवा ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्यातिथि जिला सत्र एवं न्यायाधीश जीएस वाधवा ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी से तनाव को दूर करने में मदद मिलती है।

उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से मनोरंजन तो होता ही है साथ ही शरीर भी स्वस्थ बना रहता है। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वामित्र यादव ने बताया कि यह मैच हरियाणा जूडिशियरी की टीम व रेवाड़ी जिला बार टीम के बीच खेला गया और इस मैच में पूरे हरियाणा से सह परिवार आए हुए जजों व अधिवक्ताओं ने खेल का आनंद लिया।

अधिवक्ताओं ने जीत हासिल कर ट्रॉफी अपना कब्जा जमाया

रेवाड़ी बार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 205 रन बनाए। वहीं न्यायधीशों की टीम मात्र 107 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। अधिवक्ताओं ने जीत हासिल कर ट्रॉफी अपना कब्जा जमाया। मैन ऑफ दी मैच रेवाड़ी बार के खिलाड़ी संदीप भाटी रहे तथा सुपर स्ट्राईकर की ट्रॉफी रेवाड़ी जूडिशियरी के मजिस्ट्रेट विश्वास खटक के नाम रही।

न्यायधीशों की टीम में विशाल सोलंकी, इम्तियाज मोहम्मद, सौरव गुप्ता, संजीव काजल, रामअवतार प्रकाश, मोहम्मद शागिर, नवीन कुमावत, वीरेन कादियान, विश्वास खटक, पिंकू, पवन कुमार आदि ने भाग लिया, वहीं रेवाडी बार की टीम से सौरभ राव, राहुल मसानी, कुनाल यादव, मुकेश यादव, कैलाश, अननांशु, संदीप भाटी, राहुल यादव, अभिषेक, भूपेन्द्र खटाणा, गौरव यादव, नरेश गुप्ता ने भाग लिया।

इस अवसर पर उपभोक्ता फोर्म के अध्यक्ष संजय कुमार खंडूजा, एडीजे नरेन्द्रपाल, एडीजे लोकेश गुप्ता, एडीजे पीयूश शर्मा, एसीजेएम जोगेंद्री, जेएमआईसी आकाश सरोहा, अशोक कुमार एसडीजेएम कोसली, बावल पूर्व प्रधान प्रीतम ढिल्लो, अधिवक्ता कैलाश यादव, अमरजीत यादव, उपप्रधान सुरेंद्र पाल, सचिव मनप्रिय यादव, कोषाध्यक्ष विवेक यादव, सहसचिव टार्जन यादव, पूर्व उपप्रधान शौकीन शर्मा, जयभगवान गहलोत, विनय रेवाडिय़ा, पवन शर्मा, नरेंद्र यादव, नितेश अग्रवाल, चिराग भारद्वाज, विनोद जलियावास, यशपाल, रविन्द्र शर्मा, प्रेम सागर धनखड़ सहित अनेक अधिवक्तागण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : कमाल के शायर का गुमनाम होना दुखद : डा. आबिदी