(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव जोनियावास में जन्मे एडवोकेट मिन्दरजीत यादव ने एक बार फिर से अपने इलाके का नाम रोशन किया है। उन्हें बार काउंसिल ऑफ  पंजाब एण्ड हरियाणा, चंडीगढ की ऑवर ऑल कमेटियों की मॉनिटरिंग कमेटी का चैयरमेन बनाया गया है जो सभी कमेटियों पर निगरानी रखेंगी और उन्हीं की देखरेख में सभी कार्य होंगे।

एडवोकेट मिंदरजीत यादव ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ  पंजाब व हरियाणा के कार्यकाल का जो संवैधानिक समय था, वह 5 फरवरी 2024 को खत्म हो गया था। जिसके बाद चुनाव होने होते है परंतु उसके बाद बार काउंसिल को छह महीने का एक्सटेंशन मिल गया था तथा वह समय भी 5 अगस्त 2024 को खत्म हो गई थी लेकिन चूंकि सभी वकीलों की डिग्री की वेरीफिकेशन का मामला अभी माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है व देश की सभी राज्य बार कांउसिल अपने अंडर एन रोल सभी एडवोकेटस के वेरिफिकेशन उनकी यूनिवर्सिटी से करने का कार्य रही है, जिसकी वजह से यह पता चल सके कि राज्यों में कितने वकील एक्टिव प्रैक्टिसनर है, जिससे की एक सही इलेक्टोरल रोल बनवाया जा सके और जिसकी वजह से सभी राज्य बार कौंसिल एक पारदर्शी चुनाव करवा सके। लेकिन ये वेरिफिकेशन का कार्य अभी पेंडिंग चल रहा है तो इस दौरान बार कौंसिल ऑफ  इंडिया ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए रूल 32 के तहत पंजाब व हरियाणा बार काउंसिल को ऐसी स्थिति में चलाने के लिए एक कमेटी गठित की गई है, जिसमें विभिन्न पदाधिकारी व विभिन्न कमेटियां बनायी गई है।

ज्ञात रहे कि एडवोकेट मिंदरजीत यादव पूर्व में दो बार बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा के चेयरमैन रहे व हाल फिलहाल एडिशनल एडवोकेट जनरलए हरियाणा भी रहे है। उन्ही की अध्यक्षता में इतिहास में पहली बार किसी स्टेट बार काउंसिल के फोटो इलेक्टोरल रोल के तहत सन 2013 में चुनाव हुए थे जो कि अपने आप पारदर्शिता के मामले में एक मील का पत्थर साबित हुआ।

मिंदरजीत यादव सन 2007 से आज तक रेवाड़ी, नारनौल, महेंदगढ़ व नूहं बार का नेतृत्व पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल में करते आए हैं और दक्षिण हरियाणा के लिए समस्त पंजाब और हरियाणा की बारों को इनके कार्यप्रणाली वह एक साफ  सुथरी छवि पर गर्व है।

उनकी नियुक्ति पर रेवाड़ी बार के पूर्व प्रधान राव रघुवीर यादव, पूर्व प्रधान सतीश यादव, पूर्व प्रधान अनिल राव, पूर्व प्रधान सुधीर यादव, पूर्व प्रधान प्रीतम सिंह, पूर्व प्रधान नितिन कौशिक, पूर्व उपप्रधान शौकीन शर्मा, पूर्व सचिव प्रवीण शर्मा, बावल बार के प्रधान प्रवीण नैचाना, अमरजीत यादव, राकेश राव, संजीव गौतम, बिरेन यादव, विरेन्द्र यादव, योगेश बोलनी, जयंत यादव, नितेश अग्रवाल व  निरंजन यादव सहित अनेक अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी है।