Rewari News : बावल कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट की सूचना की सूचना के बाद पहुंचा प्रशासनिक अमला

0
102
Administrative staff reached Bawal Court premises after receiving information about bomb blast.
बावल कोर्ट परिसर में मॉक ड्रिल को लेकर आयोजित तैयारियों में जुटे पुलिसकर्मी।
  • मॉक ड्रिल के माध्यम से पुलिस ने परखी आपातकालीन की तैयारियां

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी पुलिस द्वारा आपातकालीन तैयारियों की जांच के लिए वीरवार को बावल थाना प्रभारी एसआई नरेश कुमार के नेतृत्व में कोर्ट परिसर बावल में बम.ब्लास्ट की सूचना पर कार्यवाही करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।थाना बावल पुलिस को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से एक सूचना कोर्ट परिसर बावल में बम ब्लास्ट होने की मिली थी।

जिस पर पुलिस, बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वायड, स्वैट एंटी सैबोटेज, फायर विभाग, एंबुलेंस, सिविल अथॉरिटीज, की टीमों द्वारा तत्परता से प्रभावी कार्यवाही की गई।उपरोक्त सम्बन्ध में कार्यवाही करने उपरान्त थाना बावल पुलिस टीम सहित बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वायड, स्वैट टीम, 2 पुलिस ईआरवी, एंटी सैबोटेज टीम, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, सिविल अथॉरिटीज की टीमों द्वारा कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था भी बनाई रखी गईए एवं डिब्रीफिंग भी आयोजित की गई। इस मॉकड्रिल में प्रबंधक थाना बावल एसआई नरेश कुमार सहित रेवाड़ी पुलिस की विभिन्न टीमों के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Rewari News : समाधान शिविरों से बढ़ी प्रशासनिक कुशलता व जन सहभागिता : डीसी