Rewari News : समाधान शिविरों से बढ़ी प्रशासनिक कुशलता व जन सहभागिता : डीसी

0
93
Administrative efficiency and public participation increased through Samadhan camps DC
समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते उपायुक्त अभिषेक मीणा।
  • जिला प्रशासन की ओर से समाधान शिविर में प्रतिदिन की जा रही समस्याओं की सुनवाई

(Rewari News) रेवाड़ी। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं का तुरंत समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों का मौके पर निपटारा करना ही इन शिविरों का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से समाधान शिविर में हर नागरिक की हर समस्या का निदान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में जन सेवा को समर्पित समाधान शिविर का जिले में प्रत्येक कार्य दिवस पर आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए उन्हें राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह शिविर न केवल शिकायतों के प्रभावी समाधान का माध्यम है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और सहभागिता को बढ़ावा देने का एक प्रभावी प्रयास है। डीसी ने समाधान शिविर में एडीसी अनुपमा अंजलि, सीटीएम प्रीति रावत के साथ नागरिकों की परिवार पहचान पत्र, वृद्धवस्था पेंशन सहित विभिन्न प्रकार की शिकायतें सुनते हुए उनका समाधान कराया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार लोगों की शिकायतों का मौके पर निदान करने के उद्देश्य से ही समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।

Chandigarh News : भारत में जल्द शुरू हो रहे सी प्लेन के लिये 2000 प्रोफेशनल कोर्स करवाएगी एकमात्र एकेडमी