Rewari News : अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने रैन बसेरे का दौरा कर व्यवस्थाओं को जांचा

0
164
Rewari News Additional Deputy Commissioner Anupama Anjali visited the night shelter and checked the arrangements
रैन बसेरे की सुविधाओं का जायजा लेतीं अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि।

(Rewari News) रेवाड़ी। अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने शुक्रवार को स्थानीय पटवार भवन के समीप बनाए गए रैन बसेरे का निरीक्षण किया और वहां की सुविधाओं को जांचा। इस दौरान उनके साथ नगर परिषद के अधिकारी ड्ढ कर्मचारी भी मौजूद थे। जिन्हें रैन बसेरे की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की हिदायत दी गई।

अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत देने के लिए रैन बसेरा बनाया गया है। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य रैन बसेरों में ठहरने वाले जरूरतमंद व्यक्ति को दी जाने वाली सुविधाओं का आंकलन करना था। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात में यहां ठहरने वालों को किसी प्रकार की असुविधा या असुरक्षा का सामना न करना पड़े। साथ ही ठंड के मौसम में रैन बसेरों की देखरेख और सफाई व्यवस्था को नियमित रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि इन रैन बसेरों में ठहरने वालों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

Rewari News : झांसा देकर बुजुर्ग से 45 हजार ठगने का आरोपी गिरफ्तार