Rewari News : समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने की जनसुनवाई

0
112
Additional Deputy Commissioner Anupama Anjali conducted public hearing in Samadhan Camp.
समाधान शिविर में जन शिकायतें सुनती एडीसी अनुपमा अंजलि।

(Rewari News) रेवाड़ी। नागरिकों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए निरंतर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर के क्रम में शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने जन शिकायतों को सुना।समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, अवैध कब्जा, बिजली व पानी संबंधित बिल, विभिन्न प्रकार की पेंशन इत्यादि से संबंधित शिकायतों तथा विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समाधान की दिशा में आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने कहा कि नागरिकों की प्रत्येक शिकायत के निदान के लिए कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर निरंतर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। समाधान शिविर में एक छत के नीचे ही सभी विभागों से संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा समस्याओं का मौके पर निपटान किया जा रहा है।इस अवसर पर डीएमसी राहुल मोदी, सीटीएम प्रीति रावत, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Rewari News : टीडीएस की वैधानिक प्रक्रियाओं एवं प्रावधानों की दी विस्तृत जानकारी