Rewari News : नशा समाज का दुश्मन, इस समाप्त करने को प्रत्येक आमजन निभाएं अपनी जिम्मेवारी : राजपुरोहित

0
188
Addiction is the enemy of society, every common man should fulfill his responsibility to end it
गांव कोनसीवास में ग्रामीणों को संबोधित करते पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित।
  • गांव कोनसीवास को नशा मुक्त गांव घोषित करने पर ग्रामीणों ने एसपी गौरव राजपुरोहित को किया सम्मानित

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम के तहत गांव कौनसीवास व कालाका का दौरा किया। गांव कौनसीवास व कालका पहुंचने पर ग्राम पंचायत व गांव के मौजिज व्यक्तियों द्वारा एसपी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान एसपी द्वारा गांव कौनसीवास को नशा मुक्त गांव घोषित किया गया। जिस पर गांव कोनसीवास सरपंच तथा गांव के मौजिज व्यक्तियों ने एसपी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

समाज से नशे को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी

पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि क्षेत्र में कानून व्यस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही अपराध पर अंकुश, महिला सुरक्षा, नशे पर रोकथाम पुलिस की प्राथमिकता है। नशा समाज का साझां दुश्मन है, इसलिए समाज से नशे को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सभी लोग अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभाएं तथा जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पूर्ण सहयोग करें। समाज से नशे को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं तथा यूथ क्लब अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं। जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है तथा युवाओं को विभिन्न खेल गतिविधियों तथा कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की असली जगह जेल में है। इसलिए नशे का कारोबार करने वालों की सूचना नि:संकोच होकर पुलिस को दे। पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वूमेन सेफ्टी को लेकर उन्होंने बताया कि पुलिस ने जिले में ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित कर उन पर महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया है, ताकि कॉलेज जाने वाली छात्राएं, कामकाजी महिलाएं या सफर के दौरान महिलाएं अपने आपको को सुरक्षित महसूस कर सके।

यह भी पढ़ें  : Rewari News : हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री से की मुलाकात