Rewari News : समाधान शिविर में एडीसी ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

0
83
Rewari News ADC listened to public problems in solution camp, gave instructions to officers for quick solution
समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनती अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि।

(Rewari News) रेवाड़ी। अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने गुरुवार को समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें व समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में रखी गई शिकायतों का त्वरित निपटारा करने के सख्त निर्देश दिए। समाधान शिविर में अधिकतर मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया।अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का हर संभव प्रयास रहता है कि समाधान शिविर में प्राप्त हो रही प्रत्येक शिकायत का मौके पर समाधान किया जाए।

सभी विभागों के उच्चाधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए है कि वे समाधान शिविर में उपस्थित रहकर शिकायतों का मौके पर निपटारा करें। नागरिकों की प्रत्येक शिकायत के निदान के लिए प्रति कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर निरंतर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। समाधान शिविरों में एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई कर संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर निपटान किया जाता है। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डिप्टी सीईओ अंकित चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Rewari News : कैंप लगाकर वाहन चालकों की जांची नेत्र