Rewari News : युवती की हत्या के मामले में आरोपी चाचा गिरफ्तार, जहर देकर की थी हत्या

0
377
Accused uncle arrested in the case of murder of a girl, had killed her by poisoning her
युवती को जहर देकर हत्या करने का आरोपी चाचा पुलिस गिरफ्त में।

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए थाना रामपुरा पुलिस ने 29 जून को गांव खडग़वास में एक युवती की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव खडग़वास निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई है जो की मृतका का चाचा है।
जांचकर्ता ने बताया कि 29 जून की रात को थाना रामपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव खडग़वास में एक युवती की जहर देकर हत्या करने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर गांव खडग़वास के श्मशान घाट में पहुंचकर जलती हुई चिता को दमकल वाहन की मदद से बुझाया तथा शव को चिता से निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाके शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने थाना रामपुरा में हत्या सहित विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी गांव खडग़वास निवासी मृतका के चाचा विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि युवती को जबरन जहरीला पदार्थ दिया गया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

यह भी पढ़ें: Ambala News : हरियाणा साइकोलॉजिकल एसोसिएशन द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पैरिस ओलंपिक में शूटर सरबजोत सिंह स्वर्ण पदक जीतकर लौटे इसके लिए हमारी शुभकामनाएं : अनिल विज

 यह भी पढ़ें: Ambala News : अतिरिक्त उपायुक्त ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया