Rewari News : मोबाइल फोन चोरी कर यूपीआई ट्रांजेक्शन से 34 हजार रुपये ट्रांसफर करने का आरोपी गिरफ्तार

0
290
Accused of stealing mobile phone and transferring Rs 34 thousand through UPI transaction arrested
मोबाइल चोरी कर यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करने का आरोपी पुलिस कब्जे में।

(Rewari News) रेवाड़ी। थाना रामपुरा पुलिस ने मकान से मोबाइल फोन चोरी करके यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से लगभग 34 हजार रुपये ट्रांसफर करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बिहार के जिला बांका के गांव विरानपुर हाल मद्रास होटल शालीमार बाग दिल्ली निवासी अजय के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है।

जांचकर्ता ने बताया कि गत 9 सितम्बर को जिला फतेहाबाद के भुना के चंदन नगर निवासी राजेंद्र कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था की वह कई साल से रेवाड़ी के मोहल्ला कुतुबपुर में किराए के कमरे में रह रहा है। गत 3 सितंबर की रात को उसने अपने मोबाइल फोन को अपने कमरे पर चार्जिंग पर लगाया हुआ था। जब वह सुबह उठा तो उसका मोबाइल फोन नहीं मिला। जो किसी नाम पता नामालूम व्यक्ति ने उसका मोबाइल फोन चोरी करके उसके बैंक खाते से यूपीआई ट्रांजेक्शन करते हुए 33995 रुपये उड़ा दिए है। जिस पर पुलिस ने थाना रामपुरा में चोरी सहित विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।

जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त एक आरोपी बिहार के जिला बाका के गांव विरानपुर हाल मद्रास होटल शालीमार बाग दिल्ली निवासी अजय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Rewari News : बाइक चोरी करने का आरोपी काबू, मोटरसाइकिल बरामद