Rewari News : मोबाइल और नकदी चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

0
130
Accused of stealing mobile and cash arrested
घर से नकदी व मोबाइल चोरी करने का आरोपी पुलिस शिकंजे में।

(Rewari News) रेवाड़ी। थाना शहर पुलिस ने घर में घुसकर मोबाइल व नगदी चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला साधूशाह नगर निवासी देवा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए मोबाईल फोन को बरामद कर लिया है।

जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला साधूशाह नगर निवासी सुनील ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 10 नवम्बर को उसका पडौसी देवा उसके मकान में घुस कर उसके किरायेदार के कमरे से मोबाइल फोन व नकदी चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी देवा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए मोबाईल फोन को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Rewari News : सडक़ सुरक्षा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में शामिल हुए 203660 विद्यार्थी