Rewari News : ई-रिक्शा चोरी करने का आरोपी दबोचा

0
147
Accused of stealing e-rickshaw arrested
ई रिक्शा चोरी करने का आरोपी पुलिस शिकंजे में।
  • अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हैं 19 मामले

(Rewari News) रेवाड़ी। थाना माडल टाऊन पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला राजीव नगर निवासी ऋतु उर्फ नितिन उर्फ राजू उर्फ नंगावाला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ई-रिक्शा को बरामद कर लिया है।

जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला राजीव नगर निवासी धर्मपाल ने अपनी शिकायत में बताया था की वह रेवाड़ी में ई-रिक्शा चलाने का कार्य करता है। गत 3 दिसम्बर की रात्रि के समय उसने अपनी ई.रिक्शा को अपने घर के बहार खडी किया था। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है।

जिस पर पुलिस ने थाना माडल टाऊन में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी मोहल्ला राजीव नगर निवासी ऋतु उर्फ नितिन उर्फ राजू उर्फ नंगावाला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ई.रिक्शा को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।

आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं अन्य मामले

जांचकर्ता ने बताया की आरोपी ऋतु उर्फ नितिन उर्फ राजू उर्फ नंगावाला के खिलाफ पहले भी थाना शहर, माडल टाऊन, कसौला, जीआरपी रेवाड़ी व थाना शहर नारनौल में लूट, स्नेचिंग, चोरी, जुआ अधिनियम, रंगदारी, धोखाधड़ी व मारपीट के 19 मामले दर्ज है।

यह भी पढ़ें: Rewari News : मारपीट कर युवक की हत्या करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार