(Rewari News) रेवाड़ी। गोकल गेट चौकी पुलिस ने बाइक चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नया गांव निवासी महेश कुमार उर्फ बंटी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव मालाहेड़ा निवासी मनीष ने अपनी शिकायत में बताया था की वह रेवाड़ी में एलजी के सर्विस सेंटर में कार्य करता है। गत 6 दिसम्बर को उसने अपनी बाइक को अपने सर्विस सेंटर के बहार खडी किया था। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने थाना शहर में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी नया गांव निवासी महेश कुमार उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Rewari News : दुकानदार से रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने का आरोपी दबोचा