(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए थाना कोसली पुलिस ने बुजुर्ग को झांसा देकर 45 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला गुरुग्राम के गांव दिनोकरी निवासी रामकिशोर उर्फ बबलू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 45 हजार रुपये व वारदात में प्रयोग की गई बाइक को बरामद कर लिया है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव कान्हड़वास निवासी नरसिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 9 दिसम्बर को उसने कोसली के सेंट्रल बैंक से 95 हजार रुपये निकलवाये थे। रुपये निकलवाने के बाद जब वह बैंक से बहार आया तो उसे एक अज्ञात व्यक्ति मिला। उस व्यक्ति ने अपने आपको किसी जानकर का बेटा बताते हुए कहा कि दादा घर चल रहे हो तो वह उसको घर छोड़ देगा। जिसके बाद वह उसकी बाइक पर बैठ गया। वह व्यक्ति पहले तो उसे गांव की तरफ ले गया और फिर कुछ सामान लेने के बहाने से बाइक को मोडक़र कोसली बाजार की तरफ ले आया।
जहां वह व्यक्ति उसे झांसा देकर उसके 45 हजार रुपए ले गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कोसली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी जिला गुरुग्राम के गांव दनोकरी निवासी रामकिशोर उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 45 हजार रुपए व वारदात में प्रयोग की गई बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
Rewari News : विधायक ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित