Rewari News : दुकानदार से रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने का आरोपी दबोचा

0
206
Accused of demanding extortion from shopkeeper and threatening to kill him arrested
दुकानदार से रंगदारी मांगने व धमकी देने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
  • पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही कसा शिकंजा

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए थाना बावल पुलिस ने दुकानदार से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने मामले में एक आरोपी को 2 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला आनंद नगर बावल निवासी भूपेंद्र उर्फ भूपी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

जांचकर्ता ने बताया की बावल के पंजाबी मौहल्ला निवासी राजन ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी बावल के सर छोटू राम चौक के नजदीक मोबाइल की दुकान है। गत 7 दिसम्बर को मोहल्ला आनंद नगर बावल निवासी भूपेन्द्र उर्फ भूपी व उसका साथी मोनू गुर्जर उसकी दुकान पर आकर पैसे की मांग करने लगे। मना करने पर एक ने लकड़ी का डंडा मारकर उसकी दुकान का शीशा तोड़ दिया।

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है

दोनों उसे रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे और काउंटर पर रखे इयर बड वगैरा जबरदस्ती उठाकर ले गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बावल में मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त एक आरोपी मोहल्ला आनंद नगर बावल निवासी भूपेंद्र उर्फ भूपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।