(Rewari News) रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने सनसिटी रेवाड़ी निवासी एक महिला से फर्जी फोन कॉल के माध्यम से साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला नूंह के गांव सुल्तानपुर पुन्हाना निवासी साहिल खान के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बताया की सनसिटी निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने उसे बताया कि उसके खाते में 3500 रुपये डालने के लिए उसके पति ने कहा है। इसके बाद आरोपी ने उसके पास मैसेज किया की उसने गलती से 35 हजार रुपये उसके अकाउंट में डाल दिए है, जो उसके बाकि के रुपए वापिस भेज दे।

जिस पर उसने अपनी जानकर महिला साथी माध्यम से 10 हजार रुपये आरोपी के अकाउंट में फोन-पे के जरिए भेज दिए। उसे बाद में पता चला की आरोपी ने उसको 10 हजार रुपये की चपत लगा दी है। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त एक आरोपी जिला नूंह के गांव सुल्तानपुर पुन्हाना निवासी साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।