(Rewari News) रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने मौहल्ला शुकपुरा निवासी एक व्यक्ति से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी करने के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दिल्ली के गांव कुशल हेरनकी निवासी विकाश के रूप में हुई हैं।
जांचकर्ता ने बताया कि मौहल्ला शुकपुरा रेवाडी निवासी ईश्वर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट देखने के बाद वह कारोबार के सिलसिले में गत मार्च माह में एक ग्रुप में ज्चाइन हो गया था। उसे एक व्हाट्स एप नंबर मिला था, जिससे वह ग्रुप में शामिल हो गया। उसका ग्रुप एडमिन से संवाद होना शुरू हो गया। उससे ऑनलाइन ट्रेडिंग से मोटा मुनाफा कमाने का लालच देते हुए डीमेट अकाउंट खुलवा दिया। इसके बाद उससे बार-बार खातों में पैसे ट्रांसफर कराते हुए 13 लाख 40 हजार 102 रुपये की धोखाधड़ी की गई। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान पता लगा कि साइबर ठगी में प्रयोग की गई सभी फर्जी सिम दिल्ली के गांव कुशल हेरनकी निवासी विकाश द्वारा फ्रॉड करने वाले लोगों को उपलब्ध करवाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने मामले में संलिप्त एक आरोपी दिल्ली के गांव कुशल हेरनकी निवासी विकाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Rewari News : टास्क या इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने के दो आरोपी दबोचे