(Rewari News) रेवाड़ी। थाना रामपुरा पुलिस ने युवक पर फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शहर के मौहल्ला कुतुबपुर निवासी तिजिल के रूप में हुई।जांचकर्ता ने बताया कि मौहल्ला कुतुबपुर निवासी गौरव ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गत 21 जनवरी की सांय करीब 7.30 बजे वह अपने चाचा विजय के घर के नजदीक अपने दोस्त अमन, रवि व परवेश के साथ खड़ा था। उसी समय एक मोटरसाईकिल पर दो लडक़े सवार होकर आए और गौरव पर फायरिंग शुरू कर दी।
जिससे बचने के लिए गौरव व उसके साथी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। गौरव जान बचाने के लिए घर में घुस गया। आरोपीगण गौरव को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।पुलिस ने गौरव की शिकायत पर थाना रामपुरा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए थाना रामपुरा पुलिस ने मामले में संलिप्त एक आरोपी रेवाड़ी के कतोपुर निवासी तिजिल को को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ पर सामने आया कि उसने वारदात से पहले घटनास्थल की रेकी की थी। मामले में बकाया आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Rewari News : विधि-विधान के साथ राजकीय स्कूल में मां सरस्वती की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा