Rewari News : पेट्रोल पम्प से नकदी चोरी करने वाला आरोपी मैनेजर गिरफ्तार

0
136
Accused manager arrested for stealing cash from petrol pump
पेट्रोल पंप से चोरी करने का आरोपी मैनेजर पुलिस गिरफ्त में।

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए अपराध शाखा-1 रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने पेट्रोल पम्प से कैश चोरी करने के मामले में आरोपी पंप मैनेजर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव चान्दनवास निवासी विकास के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए कैश से साढे 7 लाख रुपये बरामद कर लिए है।

आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए साढे 7 लाख रुपये किए बरामद

जांचकर्ता ने बताया गत दस जून को सेक्टर-10 गुरुग्राम निवासी राहुल यादव ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका रोहडाई मोड के नजदीक पेट्रोल पम्प है। उसने अपने पेट्रोल पम्प पर काम करने के लिए गांव चान्दनवास निवासी विकास को मैनेजर लगा रखा था। गत 8 जून की रात को उसका मैनेजर विकास उसके पेट्रोल पम्प की अलमारी का ताला तोडक़र कैश चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने थाना रोडहाई में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। इस मामले में अपराध शाखा-1 रेवाड़ी पुलिस ने मामले में आरोपी मैनेजर विकास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए कैश से साडे सात लाख रुपये बरामद कर लिए है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : पूर्व सीएम हुड्डा के 8 जुलाई के दौरे को लेकर जनता में उत्साह: जगत बाढड़ा

 यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : चार वर्ष बाद बाढड़ा व गांव हंसावास खुर्द की पंचायत चुनने का सपना पूरा होने की उम्मीद