(Rewari News) रेवाड़ी। थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने गांव आकेड़ा निवासी एक महिला को वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी का शिकार बनाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला सोनीपत के गांव फिरोजपुर बांगर निवासी गौरव के रूप में हुई हैं।

जांचकर्ता ने बताया कि गत 21 दिसम्बर को गांव आकेड़ा निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास इंस्टाग्राम पर लगातार वर्क फ्रॉम होम से पैसा कमाने के मैसेज आते थे। उसको इंस्टाग्राम पर चैट के माध्यम से बताया गया कि वीडियो लिंक को ओपन करने के बाद उसे स्क्रिन शार्ट भेजना है। उससे पहले बताए हुए नंबरों पर एक हजार रुपये इन्वेस्ट करने के लिए कहा गया। इसके बाद उससे बार-बार ट्रांजेक्शन कराते हुए 96 हजार रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवा लिए। बाद में उसके नंबर को ब्लॉक कर दिया गया।

कुछ दिन बाद उसके पास जमा पैसे वापस पाने के लिए और राशि जमा कराने के मैसेज आने शुरू हुए, तो उसे ठगी का पता चला। जिस पर पुलिस ने थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।जांच के दौरान पता लगा कि साइबर ठगी में जिला सोनीपत के गांव फिरोजपुर बांगर के रहने वाले गौरव का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था। जिस पर पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी जिला सोनीपत के गांव फिरोजपुर बांगर निवासी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Rewari News : खेतों से एल्युमीनियम के पाइप चोरी करने के मामले में दो आरोपी दबोचे