(Rewari News)रेवाड़ी। थाना माडल टाऊन पुलिस ने टैंकर से दूध चोरी करने के मामले में 8 साल से फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव देहाना निवासी हाकम उर्फ हकमुदीन के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।जांचकर्ता ने बताया कि 25 अगस्त 2016 को पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे के समीप एक कंपनी के पास दूध के टैंकरों से दूध चोरी करके बेचने का धंधा किया जाता है। यूपी के जिला सुल्तानपुर निवासी चालक मोहम्मद इरफान गुजरात से रोहतक के लिए दूध का टैंकर लाया है।

टैंकर से दूध निकालकर पिकअप में रखे ड्रम में भरा जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कुछ लोग टैंकर से दूध निकालते हुए पाए गए। जो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने टैंकर, दूध निकालने का सामान और पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाऊन में मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी पिकअप चालक नूंह के आकेड़ा निवासी जान मोहम्मद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने 8 साल से फरार चल रहे एक और आरोपी जिला नूंह के गांव देहाना निवासी हाकम उर्फ हकमुदीन को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Rewari News : जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में खेल नर्सरी हैरीटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल के खिलाड़ी छाए