Rewari News : एबीवीपी ने आइजीयू कुलपति को परिवहन समस्याओं के निराकरण हेतु सौपा ज्ञापन

0
52
ABVP submits memorandum to IGU Vice Chancellor to resolve transportation problems
आईजीयु कुलपति को मांगों का ज्ञापन सौंपते एबीवीपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

(Rewari News) रेवाड़ी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय इकाई ने विद्यार्थी हितों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया तथा कुलपति को मांगों का ज्ञापन सौंपा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरियाणा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युधिष्ठर धनखड़ ने बताया कि अभाविप द्वारा कई बार बस की समस्याओं की मांग को उठाया परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन इसे लगातार अनदेखा कर रहा है। जिसे तुरंत पूरा किया जाए अन्यथा अभाविप को आंदोलन का रास्ता दोबारा अपनाना पड़ेगा इसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेवार होगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय से रेवाड़ी और रेवाड़ी से विश्वविद्यालय के लिए बस की भारी कमी है।

कुलपति को विद्यार्थियों के समक्ष आना पड़ा तथा उनकी मांगों को सुना व उनके निवारण का आश्वासन दिया

जिससे विद्यार्थियों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कार्यकर्ता किशन ने बताया कि कनीना से विश्वविद्यालय व बावल से विश्वविद्यालय के लिए कोई भी बस नहीं चल रही है। जिससे विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। अभाविप के कार्यकर्ता जब इन मांगों को लेकर कुलपति कार्यालय पहुंचे तो कुलपति ने विद्यार्थियों से मिलने से भी इंकार कर दिया, परंतु विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इस बात पर अड़े रहे की वह कुलपति से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे तथा केवल उन्हें ही ज्ञापन सौंपेंगे। अंतत: कुलपति को विद्यार्थियों के समक्ष आना पड़ा तथा उनकी मांगों को सुना व उनके निवारण का आश्वासन दिया।

कुलपति को सौंपे ज्ञापन में बावल से आईजीयु के लिए बस चलाने, कनीना से विवि तक बस चलाने, आईजीयु के लिए जो बस चल रही है वह सभी अपने रूट पर समय अनुसार नहीं चलती है, उन्हें नियमित रूप से समयानुसार चलाने तथा आईजीयु विद्यार्थियों के परिवहन पास जल्द से जल्द बनवाने की मांगे प्रमुख हैं।इस मौके पर विकास, प्रवेश, विनीत, आइशा, अनीसा, भव्य, आशीष, अमन व काफी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता तथा छात्र-छात्राएँ मौजूद रहीं।

Rewari News : गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम