Rewari News : अभाविप ने समरसता दिवस के रूप में मनाई डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि

0
238
ABVP celebrated the death anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar as Harmony Day.
विश्वकर्मा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण व विद्यार्थी।

(Rewari News) रेवाड़ी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रेवाड़ी की ओर से विश्वकर्मा माध्यमिक विद्यालय में संविधान निर्माता डा. बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान निबंध लेखन प्रतियोगिता व विचार संगोष्ठी आयोजित की गई।कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद बाबासाहेब की पुण्यतिथि को अपने राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मानता है।

जिसके अंतर्गत देश भर की सभी इकाइयों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और डॉ बीआर अंबेडकर द्वारा किए गए कार्य व उनके द्वारा समाज व देश हित में किए गए कार्यों को याद किया। अभाविप जिला प्रमुख संजय ने विद्यार्थियों को बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश के प्रति निष्ठावान होकर कार्य करें ऐसा विषय रखा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रुति शर्मा ने निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों का धन्यवाद किया व जिन विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में स्थान हासिल किया उन्हें शुभकामनाएं दी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रेवाड़ी जिला के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया। अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।इस मौके पर अभाविप रेवाड़ी नगर मंत्री आयशीता यादव, भव्य यादव, हर्षिता और विद्यार्थी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Rewari News : आईजीयू के कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण