Rewari News : अभिषेक मीणा ने रेवाड़ी के 32वें डीसी के रूप में संभाला पदभार

0
241
Abhishek Meena takes charge as 32nd DC of Rewari
रेवाड़ी जिला के 32वें डीसी के रूप में कार्यभार ग्रहण करते डीसी अशोक मीणा।

(Rewari News) रेवाड़ी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2016 बैच के अधिकारी अभिषेक मीणा ने रेवाड़ी जिला के 32वें डीसी के रूप में मंगलवार को पदभार संभाल लिया है। रेवाड़ी पहुंचने पर एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार, सीटीएम लोकेश सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस टुकड़ी ने नवनियुक्त डीसी अभिषेक मीणा को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए उनका सम्मान किया।

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि वे रेवाड़ी जिला में जनसेवा को समर्पित होकर पूरी प्रशासनिक टीम कार्य करेगी और केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में जिला प्रशासन अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो और उन्हें कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।

उनकी प्राथमिकताए रहेंगी कि आमजन को निर्धारित समयावधि में ईमानदारी व निर्बाध रूप से जन सेवाएं उपलब्ध हों। उन्होंने अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी लेते हुए जिले की बेहतरी के लिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया। डीसी ने कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से आमजन की सुनवाई प्राथमिकता से की जा रही है और वे जनसेवा की दिशा में प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे हर पहलू पर पूरा फोकस करेंगे।
उल्लेखनीय है कि डीसी अभिषेक मीणा इससे पहले करनाल नगर निगम में आयुक्त व डीएमसी के पद सहित फरीदाबाद नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त, महेंद्रगढ़ में एडीसी, कनीना में एसडीएम पद पर रहते हुए प्रशासन को अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे चुके हैं।