Rewari News : विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुरु की तैयारियां

0
252
Aam Aadmi Party starts preparations for assembly elections
गोपाल देव चौक स्थित कार्यालय में चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करते आम आदमी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

(Rewari News) रेवाड़ी। आगामी विधानसभा चुनाव को पूरी मजबूती के साथ लडऩे के लिए आम आदमी पार्टी ने अभी से तैयारियां जोर-शोर से शुरु कर दी है। रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव की रूपरेखा तैयार करने को लेकर सुनील यादव ठेकेदार के गोपालदेव चौक स्थित कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि जिले के प्रत्येक 22 गांवों की कमेटियां पार्टी की ओर से बनाई गई है। जिन सभी के प्रभारी पंजाब से शीघ्र ही जिले में पहुंचेंगे तथा पूरे विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर आमजन को पार्टी की रिती-नीति से अवगत कराएंगे।

बैठक में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मदन सिंह ने कहा कि पार्टी पूरे जिले ही नहीं अपितु प्रदेशभर में पूरी मजबूत तैयारियों से साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी। प्रदेश की जनता इनेलो, कांग्रेस व भाजपा का शासन देख चुके हैं। सभी दलों ने अपने निजी हितों को साधने का कार्य किया, जबकि आम जनता को दुख और पीड़ा में धकेल दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली तथा पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने वास्तव में आम आदमी की सरकार बनाकर दिखाई है।

लोग पार्टी की नीतियों से पूरी तरह खुश हैं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुनील यादव ठेकेदार लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं। उनका रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में बड़ा जनाधार है। इसके अलावा आम लोगों में भी उनकी अच्छी पैठ है। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुटने का कार्य करें।
इस अवसर पर सुनील यादव ठेकेदार ने कहा कि पार्टी के आदेशानुसार ही उन्होंने रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से तैयारियां शुरु कर दी है। राजनीति के क्षेत्र में भी उनका लंबा अनुभव है।

उनके दादा ने रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव के दादा को विधानसभा चुनाव में पराजित किया था। अब वे उसी इतिहास को दोहराएंगे तथा रेवाड़ी विधायक को पराजित कर आम आदमी पार्टी की झोली में रेवाड़ी की सीट डालने का कार्य करेंगे। उन्होंने सभी सहयोगियों से अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटने का भी आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पार्टी ने पूरे विधानसभा क्षेत्र के 22-22 गांवों की कमेटियां बनाई है।

सभी कमेटियों के अलग-अलग प्रभारी पंजाब से नियुक्त किए गए हंै। सभी कमेटियों के प्रभारी जल्द ही रेवाड़ी पहुंचेंगे तथा पूरे विधानसभा में जोरदार प्रचार अभियान चलाकर समस्त क्षेत्र को कवर करेंगे। बैठक में मौजूद गणमान्य लोगों ने कहा कि सुनील यादव चुनाव लड़ेगे, सभी तन-मन-धन के साथ सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर हरिओम सरपंच, सुभाष सरपंच, गजराज सरपंच, सुनील बाबू, कमांडेंट संतोष, संजय कुमार, जोगेंद्र कुमार, सुरेंद्र यादव, कुलाश चंद्र, देवेंद्र जेलदार समेत अनेक गणमान्य लोग व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।